जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने चोरी के लोहे के साथ आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से 50 किलो लोहा जब्त किया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सारागांव में कबाड़ी का धंधा करने वाला योगेश देवांगन ने चोरी का लोहा रखा है और बेचने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 50 किलो लोहा जब्त किया. इसके बाद आरोपी योगेश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.