जांजगीर-चाम्पा. सक्ती की एसडीएम रेना जमील ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीएमओ, डॉक्टर और अन्य स्टाफ नदारद मिले, जिसके बाद एसडीएम ने अनुपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ को नोटिस जारी किया है.
निरीक्षण में अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर अव्यवस्था रही, जिसे लेकर एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाई. सक्ती अस्पताल में एक्सरे की सुविधा को और बेहतर करने के निर्देश एसडीएम ने दिए. एसडीएम ने अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी चार्ट लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि आगे लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.