जांजगीर-चाम्पा. डभरा के नए बस स्टैंड के पास बस ने 9 साल के बच्चे को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर स्थानीय लोग उतर आए हैं. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है. मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
डभरा के वार्ड 14 के 9 साल के बच्चे वरुण यादव को कस्तूरिया सर्विस की बस ने टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर तनाव है और आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए हैं. मुआवजा की मांग कर रहे हैं. मौके पर नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर हैं.