इस राज्य की सरकार ने 23 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन, ये गाईडलाइन जारी की गई… पढ़िए…

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट के साथ लॉकडाउन को 23 अगस्त सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है. अब रेस्टोरेंट्स, बार, जिम और स्पा के लिए समय के प्रतिबंध को खत्म कर इन्हें 50% क्षमता और कोविड-19 नियमों के साथ खोलने की अनुमति मिली है. सभी मॉल, दुकानें और स्वीमिंग पूल भी समय की पाबंदी के बिना खुलेंगे.
बंद जगहों पर अधिकतम 100 लोगों की होगी अनुमति.
खुली जगहों पर 200 लोग इकट्ठा हो सकेंगे.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!