जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मामला 2018 का है. 25 मार्च 2018 को नाबालिग लड़की की बहन ने चाम्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन का अज्ञात युवक अपहरण कर लिया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज किया और नाबालिग लड़की की खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली.
इस बीच एसपी प्रशान्त ठाकुर के निर्देश के बाद पुलिस ने लड़की को कोरबा के सीतामढ़ी से बरामद किया और आरोपी युवक राज महन्त उर्फ पिंटू, बेलदार चाम्पा निवासी को सीतामढ़ी कोरबा से गिरफ्तार किया. यहां नाबालिग लड़की के बयान आधार पर आईपीसी की धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई. आरोपी युवक राज महन्त उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.