प्रदेश में यात्री बस किराए में वृद्धि होगी, बस संचालकों के साथ चर्चा के बाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति, इतनी फीसदी किराया बढ़ाया जाएगा…

रायपुर. प्रदेश में यात्री बस किराये में पच्चीस प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल बस संचालकों के साथ हुई चर्चा के बाद बस किराया बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी.
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा जुलाई दो हजार अट्ठारह से यात्री बस किराये में वृद्धि की गई थी. उस समय डीजल का मूल्य प्रति लीटर लगभग उनसठ रूपए था, जबकि एक मई दो हजार इक्कीस की स्थिति में डीजल का मूल्य लगभग नवासी रूपए प्रति लीटर हो गया है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने बस संचालकों की मांग पर विचार करते हुए प्रदेश में यात्री बस किराया में पच्चीस प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लिए सहमति प्रदान की.



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!