जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में लोक सेवा गारंटी सेवाओं (जाति, आय, निवास, सीमांकन, नामान्तरण, बटवारा, पेंशन, जन्म मृत्यु, विवाह, भवन अनुज्ञा, नल कनेक्शन इत्यादि ) की प्रदायगी का ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इन सेवाओं में जानकारी के भाव में आम जन कार्यालयों में उपस्थित होते हैं तथा लोक सेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली सेवाएँ जैसे जाति, आय, निवास, पेंशन, भवन अनुज्ञा इत्यादि में सहायक दस्तावेजों की कमी की वजह से कई आवेदन वापस अथवा निरस्त होते हैं. इसके समाधान के लिए वर्तमान में संचालित राजस्व विभाग के जाति, आय, निवास सहित अन्य राजस्व सेवा, पंचायत विभाग के समस्त प्रकार के पेंशन सेवाएँ तथा नगरीय निकाय की प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के लिए जनपद स्तर पर तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है .
गत गुरुवार 05 अगस्त को जनपद पंचायत अकलतरा और बम्हनीडीह में तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा अपने कार्यालयों की समस्त सेवाओं का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी, लोक सेवा केंद्र और चॉइस सेंटर के ऑपरेटर उपस्थित हुए.
ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार समस्त सेवाओं के आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने एवं लोक सेवा गारंटी के तहत सेवाओं के आवेदनों को आम नागरिकों को उनके ग्राम पंचायतों में ही बिना सरकारी कार्यालय जाये ऑनलाइन प्राप्त होने एवं ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में वापस एवं निरस्त आवेदनों की संख्या कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक तहसील,जनपद व निकाय वार तहसीलदार, सीईओ ,सी एम ओ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी, ऑपरेटर्स, लोक सेवा केंद्र और सी एस सी ऑपरेटर्स का 5 अगस्त से 12 अगस्त तक जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं.