पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि बच्चों को जल्द स्कूल लाने की ज़रूरत है वरना ‘हमारे पास एक कम समझ वाली पीढ़ी होगी।’ उन्होंने कहा, “गरीब बच्चों के पास…ऑनलाइन डिवाइसेज़ नहीं हैं…उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता की कल्पना कीजिए।” बकौल राजन, “अगर आप 1.5 साल स्कूल से दूर रहते हैं तो…मान लीजिए कि…आप 3 साल पीछे चले गए।”