19 वर्षीय नंदिनी बनीं सीए फाइनल परीक्षा की टॉपर, उनके 21 वर्षीय भाई को मिला 18वां स्थान

आईसीएआई द्वारा सोमवार को जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में मुरैना (एमपी) की 19-वर्षीय नंदिनी अग्रवाल 614/800 अंकों के साथ टॉपर बनीं। वहीं, उनके 21-वर्षीय भाई सचिन अग्रवाल ने देश में 18वां स्थान हासिल किया। नंदिनी ने कहा, “मैं और भाई स्कूल से एकसाथ पढ़ रहे हैं। हमने आईपीसीसी और सीए फाइनल के लिए भी एक साथ तैयारी की।”



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!