दुकान संचालक के घर में घुसकर लूटपाट का मामला, 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में किराना दुकान संचालक के घर में घुसकर 40 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले का अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
मामला 28 मार्च 2021 का है. जांजगीर में राधाकृष्ण मंदिर, बड़ी नहर के पास किराना दुकान का संचालन करने वाले लखन लाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 मार्च को अपने घर में सोया हुआ था. इस दौरान सतीश यादव अपने साथी संजय साहू, अनिल यादव, बल्ली यादव और समीर लदेर समेत अन्य युवक दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और लाठी, चाकू, हंसिया लेकर पहुंचे और मारपीट कर 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे.
मामले में पुलिस ने लूट का जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद 3 आरोपियों सतीश यादव, अनिल यादव और प्रांजल यादव को गिरफ्तार किया है. फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.



error: Content is protected !!