जांजगीर-चाम्पा. सांसद गुहाराम अजगल्ले ने जैजैपुर ब्लॉक के गोदग्राम काशीगढ़ का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना.
इस दौरान सांसद श्री अजगल्ले ने कहा कि मुझे बहुत दिनों से लालसा थी, अपने आदर्श ग्राम परिवार से मिलूं, हालचाल जानूं, सुख-दुख की बात करूं, इसी आशय से आपके पास आया हूं.
यहां के सहयोगियों ने मुझे सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत काशीगढ को गोद लेते हैं तो यहां का बहुत विकास होगा. यह ग्राम पंचायत एक नई विकास की परिभाषा लिखेगी. मैंने बिना देर किए सुझाव को समर्थन किया और सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयन किया है.
यहां के सरपंच, मेरे पास गांव के समस्या बताते हैं तो बिना विलंब किए तत्काल समस्या का निराकरण करने कार्य करता हूं. सांसद ने आगे कहा आप लोगों ने मुझे दो बार सांसद बनाया, मेरा भी दायित्व बनता है कि आप लोगो की समस्या को दूरकर, सुख-दुख में भागीदार बनूं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री गोपी सिंह ठाकुर, सोनसाय देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर, कीर्तन चन्द्रा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री, हरनारायण यादव किसान मोर्चा जिला महामंत्री, सुरेश साहू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, सुखदेव खूटे मण्डल अध्यक्ष जैजैपुर, अशोक बघेल पूर्व मंडल अध्यक्ष, विक्रम सिंह जिला भाजयुमो (मंच संचालन) वहेक चन्द्रा मंडल उपाध्यक्ष जैजैपुर, गोपाल दास महंत सरपंच ग्राम पंचायत काशीगढ़, शाहिद खान उपसरपंच, बरत राम चन्द्रा पंच, रमेेश साहू उपाध्यक्ष भाजयुमो, चरण चन्द्रा पंच, कमलेश चन्द्रा भाजपा युवा नेता, ललित चन्द्रा कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, सुखदेव चन्द्रा, रमेश साहू भाजयुमो उपाध्यक्ष, भागीरथी चन्द्रा, संतोष चन्द्रा, दुजराम चन्द्रा जी, मनी केवट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.