जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार क्षेत्र के आमादहरा गांव के नाले में बाइक सवार युवक गिर गया और नाले में बहने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाया और नाले से सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, बाइक नाले के गहरे पानी में बह गई.
यह कोरबा जिले का रहने वाला था, 2 फ़ीट ऊपर पानी बहते वक्त नाले को पार कर रहा था और बाइक समेत नाले में गिर गया. राहत की बात रही कि युवक की जान बच गई.