जांजगीर-चाम्पा. जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 2 अलग-अलग घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पहली घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के ठठारी गांव में हुई. खेत से काम करके लौटते वक्त सुकराम लहरे नाम का किसान, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बाराद्वार थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम किया गया है.
दूसरी घटना नैला उपथाना क्षेत्र के भाठापारा की है. 36 वर्षीय जगजीवन कश्यप, खेत में दवाई छिड़कने गया था, जहां वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. यहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.