जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में महानदी उफान पर है और लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. अभी पुल से ठीक नीचे पानी बह रहा है और खतरे के निशान के करीब है. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक महानदी का शबरी सेतू के ऊपर आ सकता है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुनादी कराई गई है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि लगातार बारिश के बाद महानदी का जलस्तर बढ़ा है और महानदी में पानी, निरंतर बढ़ भी रहा है. इसे देखते हुए टीम को अलर्ट किया गया है.