जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ मण्डल एवं जांजगीर ग्रामीण मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राछाभाठा नवागढ़ में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
विधायक श्री चन्देल ने अपने उद्बोधन मे कहा प्रदेश के गूंगी, बहरी सरकार प्रदेश की जानता को छल रही है. सुनियोजित तरीके से प्रदेश मे धर्मान्तरण करा रही है. कांग्रेस धर्मान्तरण कराके राष्ट्रान्तरणत कराना चाहती है. हमारी संस्कृति, हमारी आस्था हमारी भारतीय पुरातन परम्पराओं पर आघात करना चाहती हैं. श्री चंदेल ने प्रदेश सरकार को सचेत कराया कि किसानो का धान 1 नवम्बर से खरीदे व पूर्व से बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था रखे.
नरेन्द्र कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य एन. जी. ओ. प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कांग्रेसियों की कथनी और करनी मे फर्क बताते हुये कहा प्रदेश सरकार पवित्र गंगा जल की चुनावी सौगंध भूल गये. अधिकतर असमय बिजली बंद से किसानों के बोर मोटर नहीं चलने के कारण फसल पर पानी सिचाई बाधित होने के साथ-साथ पूरा प्रदेशवाशी परेशानी का सामना कर रहा हैं. गुलाब सिंह चंदेल ने कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात कही. श्रीमति नंदनी राजवाड़े एवं शैलेंद्र पांडेय ने भी धरना को सम्बोधित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजशेखर सिंह संयोजक किसान चेतना मंच, बद्री केशरवानी पार्षद, विवेका गोपाल, जगदीश कश्यप मण्डल अध्यक्ष रनिरंज कोशले, समर्थ सिंह महामंत्री द्वय राजू कश्यप, अश्वनी साहू, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा शिवगोपाल कश्यप, अनुज कुर्मी रमेश कश्यप, रामविलास कश्यप,झाम कश्यप, नरेन्द्र साहू सत्यनारायण पटेल सहित भारी संख्या में किसान व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
जांजगीर में भी हुआ धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ता रहे मौजूद