छत्तीसगढ़ : स्कूल की गाइडलाइन जारी, शिक्षा विभाग ने 8 शर्तों के आधार पर स्कूल संचालन की दी अनुमति, 6th, 7th, 9th और  11th की कक्षाएं कल से होगी शुरू

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कल से सभी कक्षाएं शुरू हो जायेगी। 2 अगस्त को जब 16 महीने बाद स्कूल का संचालन शुरू हुआ तो सिर्फ पहली से पांचवी, आठवीं और 10वीं-12वीं तक की कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज राज्य सरकार ने उन बची कक्षाओं के संचालन की भी अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद 6 कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दे दी है। 2 सितंबर यानि कल से सभी स्कूल की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जायेगी।

शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी और निजी स्कूल, 6 की कक्षाओं को शुरू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुसंशा लेनी जरूरी होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड के पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी।
कक्षाओं को उन्ही जिलों में संचालित करने की अनुमति होगी, जहां पॉजेटिविटी रेट 7 दिनों में 1 प्रतिशत से कम होगी।
विधार्थियों को सिर्फ 50 प्रतिशत ही एक दिन में बुलाया जायेगा। एक दिन के अंतर पर विद्यार्थी स्कूल आयेंगे।
सर्दी-खांसी होने पर बच्चे को स्कूल में नहीं बैठाया जायेगा।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा, जनपद अध्यक्ष ने कहा, 'पैसों की होगी बचत'

error: Content is protected !!