CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, महिला स्व-सहायता समूहों के 13 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, सीएम निवास में मनाया गया तीजा-पोरा तिहार, ख़बर पढ़िए विस्तार से…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज तीजा-पोरा के मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ करने की बात कही है। सरकार ने महिला स्व समूहों का 12 करोड़ 94 लाख रुपए का कर्ज माफ कर दिया है।
रायपुर में सीएम निवास में आज तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम मनाया जा रहा है, कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैकड़ों महिलाएं पहुंची हैं, कार्यक्रम में दिल्ली से भी 4 महिला कांग्रेस प्रवक्ता पहुंची हुई हैं। जिनमें रागिनी नायक, अलका लांबा, राधिका खेरा और सुप्रिया श्रीनेत शामिल है।
साथ ही कार्यक्रम में कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव समेत कई मंत्री, संसदीय सचिव और विधायक मौजूद है। सीएम हाउस में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई है । कार्यक्रम प्रांगण को तीजा-पोरा पर्व सहित छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति और जन-जीवन के प्रतीकों से सुसज्जित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के 3 द्वार बनाये गए हैं । मुख्य द्वार को पोरा पर्व के पारंपरिक नांदिया बैला से सजाया गया है।
मुख्य द्वार के सामने पारम्परिक झूले- रईचुल, बैला-गाड़ी, बस्तर जनजातीय आर्ट और छत्तीसगढ़ी जन-जीवन से जुड़े चित्रों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया है। मध्य द्वार को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है, इसे पोरा पर्व से जुड़े पारम्परिक बर्तनों से बनाया गया है । मध्य और तीसरे द्वार के बीच की गैलरी को रंग-बिरंगे मटकों और रंगीन टोकनी के द्वारा आकर्षक कलेवर दिया गया है ।



error: Content is protected !!