आईपीएल 2021 में रविवार को केकेआर के खिलाफ मैच में सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच (116) लेने वाले विकेटकीपर बन गए। संयोगवश उन्होंने दिनेश कार्तिक का कैच लेकर इस मामले में उन्हीं को पीछे छोड़ा। वहीं, आईपीएल में कुल डिसमिसल (कैच व स्टंप) के मामले में भी धोनी (155) सबसे आगे हैं।