जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में वकील पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी बूजुर्ग ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है. घर पर उसके शव मिले हैं. मृतक आरोपी का नाम रेशमलाल कश्यप था. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
दरअसल, 4 सितम्बर को वकील रोहिणी कश्यप, गांव के महामाया चौक पर बैठे थे, तभी रेशमलाल कश्यप चाकू लेकर पहुंचा और वकील के पेट पर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी. इस बीच आरोपी बूजुर्ग रेशमलाल कश्यप ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया.
आरोपी का शव उसके घर पर मिला. फिलहाल, आरोपी ने खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, चाकूबाजी की घटना से ही सुसाइड को जोड़कर देखा जा रहा है.