जांजगीर-चाम्पा. नया बाराद्वार के एक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी हुई है. युवक ने थाने में ठगी की शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवक ने एसपी दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई करने गुहार लगाई है.
शिकायत के मुताबिक, नया बाराद्वार के हिमांशु सिंह को जैजैपुर क्षेत्र के युवक वीरेंद्र सिंह ने प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये लिया था. उसने अपने खाते में 85 हजार जमा कराया था और 15 हजार नगद लिया था.
रुपये लेने के बाद नौकरी नहीं मिली और रुपये भी वापस नहीं किया, जिसके बाद युवक हिमांशु सिंह ने बाराद्वार थाने में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवक ने एसपी ऑफिस जांजगीर पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई. फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस के आला अफसर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
जिस पर आरोप, उसने फर्जी हस्ताक्षर कर दिया था चेक
शिकायतकर्ता युवक हिमांशु सिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह ने उसे चेक दिया था, उसमें फर्जी हस्ताक्षर किया था.
वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘जहां शिकायत करना है कर दो, थाने में 20 हजार दिया हूं, कोई कार्रवाई नहीं होगी’
शिकायतकर्ता युवक ने शिकायत में बताया है कि वीरेंद्र सिंह से जब रुपये वापस करने की मांग की तो देने से मना कर दिया और वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘जहां शिकायत करना है, कर दो, थाने में 20 हजार दिया हूं, कार्रवाई नहीं होगी’.