जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 2 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील डभरा के ग्राम शशिपुर निवासी पवन कुमार की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता बंशीधर और ग्राम चंदली के राजू यादव की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती चन्द्रकान्ति को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।