जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बलौदा के ग्राम खरमोरा की श्रीमती इतवारा बाई की अग्निदुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति चमराराम, इसी तहसील के ग्राम जर्वे निवासी आर्या राज की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता राजेश कुमार गोड़ और सक्ती तहसील के ग्राम आमापाली के एजाज अली की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पिता रहमत अली को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।