रायपुर. प्रदेश में बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में पढ़ई तुंहर दुआर का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. इसके माध्यम से कोरोना संक्रमण की वजह से हुए पढ़ाई के नुकसान को कम करने का प्रयास किया जाएगा. इसके तहत बच्चों में प्राथमिक स्तर पर पठन, लेखन कौशल और मूलभूत गणितीय कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा, वहीं मिडिल स्कूल स्तर पर हिन्दी और अंग्रजी में पठन कौशल, सृजनात्मक लेखन कौशल, गणित विषय में दक्षता बढ़ाना, विज्ञान में प्रयोगों का प्रदर्शन और सामाजिक अध्ययन में विभिन्न प्रोजेक्ट कार्य कराए जाएंगे.
साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर पर हिन्दी तथां अंग्रेजी में पढ़ने में रूचि और स्पीड के साथ समझ विकसित करना, लेखन कौशल विकास, विज्ञान के प्रयोगों और गणितीय अवधारणाओं की समझ विकसित की जाएगी. यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संचालित होगा.