जांजगीर चांपा. जिले के नवागढ़ ब्लॉक के गोधना के शासकीय अनुदान प्राप्त सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला में नियम के विरूध शिक्षकों का भर्ती करने का मामला सामने आया है. पूर्व डीईओ ने गुपचुप वैकेंसी निकालकर बेटे सहित 8 शिक्षकों की भर्ती कर दी है, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर भर्ती की गई है. यहां मनमाने तरीके से कोरोना काल में गुपचुप ढंग से शिक्षक भर्ती कर लिया गया है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद वर्तमान डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं और जांच टीम गठित की है. इन 8 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है.
इस शिक्षक भर्ती मामले में तत्कालीन डीईओ, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल के प्राचार्य की भूमिका संदिग्ध लग रही है। जिस स्कूल में शिक्षकों की भर्ती हुई है. उस स्कूल के प्राचार्य को किसी प्रकार की जानकारी न होना, इस आशंका को और बल मिल रहा है.
शासकीय अनुदान प्राप्त सरस्वती उच्चतर माधमिक शाला गोधना में हुई नियम विरूध भर्ती में अब जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिये हैं, जो पूरे मामले में जांच कर डीईओ को प्रतिवेदन देेगें, वहीं नियुक्ति हुए उम्मीदवारों की योग्यता सर्टीफिकेट की भी जांच होगी. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की बात कही है. फिलहाल, इन 8 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है.