विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया खरौद के लक्ष्मणेश्वर कॉलेज का घेराव, गेट के पास जमीन पर बैठकर की जमकर नारेबाजी, टीआई और पुलिस टीम रही मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत खरौद स्थित शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय का घेराव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किया और गेट पर जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए एबीव्हीपी कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की.
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 7 दिनों के भीतर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. अभाविप के प्रदर्शन को देखते हुए शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त समेत पुलिस की टीम मौजूद रही.

विद्यार्थी परिषद की 13 सूत्रीय मांगों में बीए, बीएससी, पीजीडीसीए, एमकॉम की सीटों में वृद्धि, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था, एमएससी कोर्स, नियमित प्राध्यापक, बाउंड्रीवाल, पुस्तकालय में सभी विषयों की पुस्तक की उपलब्धता, गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था, गलत तरीके से दिए गए प्रवेश की जांच, प्राचार्य और स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार पर रोक, महाविद्यालय द्वारा अनावश्यक खर्च पर प्रतिबंध, पार्किंग की व्यवस्था और सभी छात्रों को पुस्तकों का वितरण की मांग शामिल है, जिसे लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कालेज का घेराव किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष रूपेश सोनी, पूर्व नगर मंत्री अंकुश केशरवानी
एवं नगर मंत्री नवीन देवांगन
नगर उपाध्यक्ष भावेश केशरवानी,
सहमंत्री प्रकाश देवांगन, सोशल मीडिया प्रमुख संजय राही, सह सोशल मीडिया प्रमुख विवेक यादव, कार्यालय मंत्री कुनाल यादव, सह कार्यालय मंत्री अभय यादव, SFD प्रमुख अरुण यादव, सह SFD प्रमुख समीर पटेल, SFS प्रमुख भावेश शर्मा,
SFS सह प्रमुख भार्गव लोनिया,
शिवरीनारायण इकाई से नगर मंत्री गोपाल केशरवानी, उपाध्यक्ष साचि तिवारी, दिव्य प्रकाश साहू, आशीष शर्मा, अमन कुंभकार, योगेश श्रीवास, गोलू यादव, निकेश केसरवानी, रितेश केसरवानी, निकेश केशरवानी, तुषार केशरवानी, आयुष यादव, राजेश प्रजापति, जगन्नाथ पटेल, मिनीत टंडन, लोमेश राकेश, त्रिवेंद्र देवांगन
अजय केवट, रूद्र नारायण आदित्य एवं अन्य कार्यकर्ता उपथित थे.



error: Content is protected !!