शिवरीनारायण में महानदी पुल से 10 घण्टे बाद आवागमन शुरू, अब घट रहा महानदी का जलस्तर, कल उफान पर थी महानदी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में महानदी की उफान पर आने के बाद शबरी सेतू से कल शाम आवागमन बन्द हो गया था, जहां से अब 10 घण्टे बाद महानदी का जलस्तर पुल से कम होने के बाद आवागमन शुरू हो गया है. अभी महानदी का पानी, पुल से 1 फ़ीट नीचे बह रहा है.
महानदी का पानी पुल से ऊपर आने के बाद कल शाम प्रशासन ने आवागमन बन्द कराया था, जिसके बाद शिवरीनारायण-बिलासपुर-सारंगढ़-कसडोल-बलौदाबाजार मार्ग बंद हो गया था, जो अब खुल गया है. इस तरह 10 घण्टे मार्ग बंद रहा और वाहनों को कतार लग गई थी.
महानदी के पुल से नीचे पानी आने के बाद भी प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है और महानदी का जलस्तर के कम होते तक मुनादी कराके रखी गई है.



error: Content is protected !!