पांडेय निवास में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा 16 सितम्बर से, पहले दिन निकलेगी कलशयात्रा

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर के गांधी चौक बाजारपारा के पास पांडेय निवास में 16 से 25 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। कथावाचक आचार्य पंडित रामप्रताप शास्त्री बेमेतरा वाले हैं।
कथा का शुभारंभ गुरुवार 16 सितंबर को पंचवेदी पूजन और कलशयात्रा के साथ होगा। दूसरे दिन शुक्रवार 17 सितंबर को परीक्षित और सुकदेव संवाद के साथ भागवत कथा प्रारंभ होगी। शनिवार 18 सितंबर को कपिल गीता, शिवसती और ध्रुव चरित्र, रविवार 19 सितंबर को जड़भरत और नरसिंह अवतार, सोमवार 20 सितंबर को वामनावतार, रामावतार, कृष्णावतार और नंद महोत्सव, मंगलवार 21 सितंबर कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन लीला, बुधवार 22 सितंबर को रासलीला, कृष्ण रूखमणी विवाह, गुरुवार 23 सितंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, शुक्रवार 24 सितंबर को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन पूजन के साथ कथा का समापन होगा।
आयोजक यशोदा पांडेय, रामकुमार पांडेय, शिवकुमार पांडेय, अजय पांडेय और विकास पांडेय ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम बजे तक 6 बजे तक सुनाई जाएगी।



error: Content is protected !!