अगले चौबीस घंटों के दौरान बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ संभाग के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी

रायपुर. अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ संभाग के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास स्थित है, वहीं मानसून द्रोणिका दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. इसके असर से प्रदेश में बदली बारिश की स्थिति बनी हुई है, वहीं राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई.



error: Content is protected !!