छत्तीसगढ़ में आगामी चौबीस घंटों के दौरान बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी

रायपुर. आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है। आज सुबह जगदलपुर सहित बस्तर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

error: Content is protected !!