जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के करही गांव के मिडिल स्कूल का प्रधानपाठक मानसिंह कंवर, शराब पीकर पहुंचा तो ग्रामीणों ने जैजैपुर बीईओ से शिकायत कर दी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीईओ विजय सिदार पहुंचे और देखा कि प्रधानपाठक, शराब के नशे में धुत्त है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानपाठक मानसिंह कंवर, नशे में ही हमेशा स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. प्रधानपाठक के नशे में आने की शिकायत लेकर ग्रामीण, बीईओ ऑफिस जाने वाले थे, लेकिन जब बीईओ को यह पता चला तो बीईओ ने स्वयं मौके पर आकर जांच करने की बात कही और करही के मिडिल स्कूल पहुंचे.
बीईओ का कहना है कि मामला गम्भीर है और प्रधानपाठक को चेतावनी दी गई है. करही गांव के ग्रामीणों ने प्रधानपाठक को हटाने की मांग की है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी.