छत्तीसगढ़ : दशगात्र में शामिल 100 लोग बीमार, सरपंच के घर दशगात्र में भोज करने आए 100 लोगों को होने लगी उल्टी और दस्त, कराया गया अस्पताल में भर्ती, कलेक्टर समेत पूरा जिला प्रशासन है मौजूद
महासमुंद. सरपंच के यहां दशगात्र के कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे और महिलाओं समेत 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये है। सभी को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पिथौरा थाना क्षेत्र के अंशुला गांव की है। सरपंच गीतांजली साहू की सास का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था, जिसके दशगात्र का कार्यक्रम गांव में ही रखा गया था। करीब 200 से ज्यादा लोग इस दशगात्र भोज में शामिल हुये थे। भोजन करने के बाद करीब 100 से ज्यादा लोगों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगी। लोगों की तबीयत खराब होता देख सभी को बिमार हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इधर जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायल अध्यक्ष उषा पटेल, एसडीएम तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों में मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे हुये है। डाॅक्टर ने इस संबंध मे बात करते हुये बताया कि सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुये हैं और सभी का इलाज जारी है। फिलहाल, इस घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची हुई है और वे भोज में शामिल लोगोें से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही है।