ओमान की टी20 विश्व कप टीम के 16 में से 15 खिलाड़ी भारत या पाकिस्तान में जन्मे थे

ओमान की टी20 विश्व कप-2021 टीम के 16 खिलाड़ियों में से 15 भारत/पाकिस्तान में जन्मे थे। पहले 2 टी20 विश्व कप मैचों में ओमान के शीर्ष स्कोरर रहे जतिंदर सिंह लुधियाना में जन्मे थे। ओमान के कप्तान जीशान मकसूद का जन्म चीचावतनी (पाकिस्तान) में हुआ था। टीम के सबसे युवा खिलाड़ी कश्यप हरीशभाई प्रजापति खेड़ा (गुजरात) में पैदा हुए थे।



error: Content is protected !!