जांजगीर चांपा. बलौदा विकासखंड की ग्राम पंचायत अंगारखार में गांधी चौक के पास सामुदायिक भवन में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना वैक्सीन लगाई गई. यहां 160 लोगों ने वैक्सीन लगवाई और कोरोना की लड़ाई में सहभागिता निभाई.
इस दौरान डॉक्टर उमेश पटेल, कुमारी केंवट, सरपंच बहादुर लाल खैरवार, सचिव दयाराम आदिले, रोजगार सहायक कमल कुमारज़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोनम लहरे, मितानिन राजमती, निर्मला देवी लहरे पंच, अच्छेलाल, संदीप लहरे, उमाशंकर चौहान, महेंद्र कुमार, मुकेश लहरे, आशुतोष दीपक कुमार समेत ग्रामीण मौजूद थे.