विधायक नारायण चन्देल की अगुवाई में राशन दुकान के सामने धरना दिया गया

जांजगीर-चाम्पा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री, विधायक नारायण चंदेल की अगुवाई में ग्राम कुटरा में उचित मूल्य की दुकान ( राशन दुकान ) के सामने धरना दिया गया.
सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हर माह प्रति व्यक्ति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो मुफ्त में राशन गरीबों को दिया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा उसका ठीक से वितरण नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में धरना दिया गया. यहां प्रदेश सरकार को सचेत किया कि पीएम मोदी का चावल देना होगा.
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप, राजाराम सिहानी, दिनेश राठौर, सत्यनारायण पटेल, अमृत कश्यप, बिदुर कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्तागण एवम नागरिकगण उपस्थित थे.



error: Content is protected !!