जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने 90 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि डभरा के आवास प्लाट मोहल्ले में शराब बेचने के लिए बाइक से दो युवक पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और मालखरौदा क्षेत्र के चारपारा गांव के 2 युवकों रमेश महिलांगे, अशोक भारती को 90 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.