देशभर में अगले 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें लिस्ट…

नई दिल्ली. बैंकिंग से संबंधित कुछ काम छूट गया है तो जल्द ही निपटा लें. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महीने देशभर में अगले 13 दिन तक बैंक बंद रहेगा. हालांकि, यह छुट्टियां अलग-अलग तारीखों में रहेगी, वहीं अगर बैंक से जुड़े काम बचा हुआ है तो आज ही लिस्ट चेक कर लें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.



आपको बता दें कि देशभर में नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते बैंक में काम पूरी तरह से बंद रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
देखें लिस्ट –
– अगरतला और कोलकाता में दुर्गा पूजा की महासप्तमी के कारण 12 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे.
– अगरतला, कोलकाता के साथ ही भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, पटना और रांची में दुर्गा पूजा की महाअष्टमी के कारण 13 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे.
– दुर्गा पूजा की महानवमी के कारण 14 अक्‍टूबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी.
– देशभर में 15 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। जिसके चलते बैंक बंद रहेगी.
– दुर्गा पूजा की वजह से 16 अक्‍टूबर को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
– 17 अक्‍टूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंकों का अवकाश रहेगा.
– काटी बिहू के कारण 18 अक्‍टूबर को गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे.
– ईद-ए-मिलाद की वजह से 19 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे.
– महर्षि वाल्मिकी जयंती पर 20 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे.
– ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण 22 अक्‍टूबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
– फिर 23 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार और 24 अक्‍टूबर को रविवार होने से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
– जम्मू-श्रीनगर में 26 अक्‍टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे.
– रविवार की छुट्टी के कारण 31 अक्‍टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

error: Content is protected !!