जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भाजपा की बैठक हुई और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के राशन को डकारने का छग की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए 7 और 8 अक्टूबर को जिले भर की राशन दुकानों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा.
यहां बिलासपुर सांसद अरुण साव और जांजगीर-चाम्पा विधायक नारायण चन्देल मौजूद थे और पत्रकारों से चर्चा करते हुए छग की कांग्रेस सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल को हड़पने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक गरीबों को 5 किलो चावल हर माह दे रही है, जिसका लाभ छग के 2 करोड़ लोगों को मिलना था, लेकिन छग की कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को चावल नहीं दी जा रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आंदोलन करेगी.
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद थे.