गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने 4 दिवसीय संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास शिविर का किया शुभारम्भ

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा 4 दिवसीय संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का शुभारंभ छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने किया. इस दौरान महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह और नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल मौजूद थे.
यहां 4 दिनों तक संभाग भर से पहुंचे स्काउट्स एवं गाइड के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले दिन आगजनी से बचाव के अलग-अलग तरीकों के बारे में अवगत कराया गया. इसी तरह 4 दिनों तक अलग-अलग आयोजन होगा. 22 अक्टूबर को शिविर का समापन होगा.
शुभारम्भ अवसर के मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि संभाग भर से छात्र 4 दिनों तक आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे और लोगों को सिखाएंगे. उन्होंने यहां छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया.



error: Content is protected !!