रायपुर. छग में तीन बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. बेमेतरा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के EE को गिरफ्तार किया है. EE दीनदयाल जायसवाल को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
इधर, सूरजपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, प्राचार्य शिवधर ओझा को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, वहीं दुर्ग में पटवारी प्रमोद श्रीवास्तव और उसके सहयोगी गिरफ्तार हुए हैं. इन लोगों को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाई ACB ने की है, जहां तीनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.