कन्नड़ ऐक्टर पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को 46-वर्ष की उम्र में निधन के बाद उनकी आखें बेंगलुरु के नारायण नेत्रालय को दान की गई हैं। इससे पहले 2006 में पुनीत के दिवंगत पिता डॉक्टर राजकुमार की आंखें भी दान की गई थीं। ‘पावर स्टार’ कहे जाने वाले पुनीत को शुक्रवार सुबह जिम में कसरत करते समय हार्ट अटैक आया था।