दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के हर स्टेशन पर आज से फ्री हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा शुरू 

हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम) से समयपुर बादली (दिल्ली) के बीच परिचालित दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के हर स्टेशन पर रविवार से फ्री हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा शुरू हो गई। यात्री ‘OUI DMRC FREE WIFI’ नेटवर्क में लॉगिन कर अपने फोन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डीएमआरसी ने कहा कि 37 स्टेशनों पर 330 ऐक्सेस पॉइंट लगाए गए हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!