मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने करी रोड इलाके में 60-मंज़िला इमारत की 19वीं मंज़िल पर आग लगने के बाद बालकनी से नीचे गिरकर शख्स की मौत पर कहा कि बिल्डिंग मैनेजमेंट ने लापरवाही की। उन्होंने आगे कहा, “अगर वे नीचे गद्दे या चादर डालते तो शायद उसकी जान बच जाती।” बकौल पेडनेकर, उन्होंने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
‘हम सीढ़ी लगा रहे थे तभी उसका हाथ छूट गया’