नीचे गद्दे डाले जाते तो शायद जान बच जाती : मुंबई में बालकनी से गिरकर शख्स की मौत पर मेयर

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने करी रोड इलाके में 60-मंज़िला इमारत की 19वीं मंज़िल पर आग लगने के बाद बालकनी से नीचे गिरकर शख्स की मौत पर कहा कि बिल्डिंग मैनेजमेंट ने लापरवाही की। उन्होंने आगे कहा, “अगर वे नीचे गद्दे या चादर डालते तो शायद उसकी जान बच जाती।” बकौल पेडनेकर, उन्होंने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
‘हम सीढ़ी लगा रहे थे तभी उसका हाथ छूट गया’



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!