जांजगीर-चांपा. विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को डभरा और बिर्रा क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं छत्तीसगढ़ विधिक माप नियम 2011 का उल्लंघन पाये जाने पर 11 प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
निरीक्षण दल द्वारा डभरा क्षेत्र के नारायणी किराना, विनायक अपना बाजार, जमुना सुपर मार्केट, मुस्कान सुपर मार्केट, संतोष बेकरी, आकृति हार्डवेयर, जयलक्ष्मी हार्डवेयर और बिर्रा क्षेत्र के जयलक्ष्मी हार्डवेयर, जय बजरंग टेडर्स, नारायण कृषि सेवा केन्द्र, फुलफुल टेडर्स में नापतौल उपकरणों में अनियमितता पायी गई।
निरीक्षण दल के सहायक नियंत्रक एस के देवांगन, निरीक्षक के के जैन, गणेश कुमार चक्रधर, छेदीलाल मरावी, श्रम सहायक चिन्तामणी चन्द्रा और आरीफ अमन सिद्दकी की संयुक्त टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009, छत्तीसगढ़ विधिक माप विज्ञान (प्र) नियम 2011 एवं मापविज्ञान ( पैकेज मंे रखी वस्तुएं) नियम 2011 का उल्लंघन पाये जाने पर 11 प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।