लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर अपहरण, 30 लाख रुपये की मांगी फिरौती, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण करने और 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
3 अक्टूबर को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 24 सितम्बर को बिना बताए घर से लड़की चली गई थी. 2 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन से बताया कि लड़की उसके कब्जे में है और 30 लाख रुपये की मांग की. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और साइबर सेल की मदद से पता लगाया गया कि मप्र के होशंगाबाद के पिपरिया से किसी शख्स ने फोन किया है.
इस पर पुलिस ने टीम बनाकर पिपरिया के एक लॉज में नरसिंहपुर जिले के रहने वाले 2 युवकों अल्ताफ खान और शुभम नामदेव को पकड़ा और कब्जे से लड़की को बरामद किया. पुलिस ने मोबाइल समेत रकम को भी जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!