बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं, टी20 विश्व कप को लेकर भुवनेश्वर के फॉर्म पर : कोहली

 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टी20 विश्व कप को लेकर पेसर भुवनेश्वर कुमार के मौजूदा फॉर्म के बारे में बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “उनका इकोनॉमी रेट अब भी शानदार है…उनका अनुभव और ऐक्यूरेसी…हमेशा टीम के लिए बेशकीमती रही है।” गौरतलब है, आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के 6-मैच में भुवनेश्वर ने 3-विकेट लिए थे।



error: Content is protected !!