उपन्यासकार अब्दुलरज़्ज़ाक गुरनाह ने जीता 2021 का साहित्य नोबेल पुरस्कार

उपन्यासकार अब्दुलरज़्ज़ाक गुरनाह को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार-2021 का विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने यह पुरस्कार उपनिवेशवाद के प्रभावों की बेहतरीन/करुणामय समझ और संस्कृतियों-महाद्वीपों के बीच फंसे शरणार्थियों की स्थिति को समझाने के लिए जीता है। तंज़ानिया में जन्मे अब्दुलरज़्ज़ाक के 10-उपन्यास व कई लघुकथाएं प्रकाशित हो चुकी हैं और उनका ‘पैराडाइस’ ‘डिज़र्शन’ उपन्यास काफी विख्यात है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!