अक्सर फिल्मो में दिखाया जाता है, जब लड़का लडकी प्यार के लिए हर दीवार, मर्यादा को तोड़ देते है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा बहुत कम होता है. परन्तु सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी प्रेम कहानी वायरल हो रही है, जिसे पढकर हर किसी की आंखे नम हो गई.
पाकिस्तान की लडकी जिसे भारत के लडके से प्यार हो गया और वह उसके लिए अपना देश छोडकर आ गयी. साराह हुसैन नाम की लडकी की खुबसूरत लव स्टोरी तेजी से इन्टरनेट पर वायरल हो रही है.
साराह अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए कराची से भारत आती है. यहाँ उसकी मुलाकात मुंबई के मुस्तफा से होती है. दोनों एक दुसरे से बात करते है और उन्हें लगता है, जैसे वे एक दुसरे के लिए बने है. साराह वापस पाकिस्तान जाती है और वे मुस्तफा से बातचीत चालू रखती है. इस बीच वे शादी की योजना बनाते है और शादी कर मुंबई लौट आते है.
दोनो की शादी तक तो तो सब नोर्मल था, लेकिन उनके प्यार के इम्तिहान की घड़ी तो भारत आने के बाद शुरू होती है. एक नई नवेली दुल्हन को घंटो तक कस्टम सिक्योरिटी चेक के दौर से गुजरना पड़ा था. साराह बहुत कम बाहर निकलती है, ऐसे में उसके लिए ये काफी मुश्किल समय था. साराह को लग रहा था मानो उनका हनीमून सरकारी दफ्तरों में ही होने वाला है. काफी समय तक दोनों को सरकारी दफ्तर में रुकना पड़ा और बाद में वहां से मुस्तफा अपनी पत्नी को लेकर मुंबई पहुंचा.
मुंबई आकर शुरू हुई मुसीबते
मुस्तफा और साराह की शादी को 2 महीने ही बीते थे कि मुस्तफा की जॉब चली गयी और उन्हें बहुत बुरा समय फेस करना पड़ा. दोनों ने बाहर निकलकर नौकरी ढूंढना शुरू किया, लेकिन उन्हें जॉब नही मिली. साराह मुश्किल समय देखकर 3 महीने डिप्रेशन में रही. उनके घर में खाने के पैसे तक नही बचे थे. साराह अंदर ही अंदर दर्द छिपाए बैठी रही. उसे पुराने दिन याद आते कि कैसे वे रोज रात को घुमने निकलते तो एक एक आइसक्रीम खाते थे.
पति के मुश्किल समय में साराह ने सोचा क्यों न वह अपना मेकअप आर्टिस्ट वाला काम शुरू करे, जोकि वह पाकिस्तान में किया करती थी. साराह ने मुस्तफा को बताया तो वह मान गया. दोनों ने मिलकर इसकी मार्केटिंग करना शुरू किया और धीरे धीरे उनकी रुकी हुई गाड़ी फिर ट्रेक पर चल पड़ी. साराह मेकअप आर्टिस्ट का काम करती और मुस्तफा उसकी मदद करते थे. दोनों की जिदंगी में एक बार फिर से खुशियाँ वापस आ गई.