जैतखाम को तोड़ने का मामला, आरोपी कोटवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी सरपंच फरार, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने पर दर्ज हुई एफआईआर

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के भिलाई गांव में जैतखाम को तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी कोटवार ओमप्रकाश मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी सरपंच सदन यादव फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, भिलाई के मिडिल स्कूल के अहाता किनारे जैतखाम का निर्माण किया गया था, जिसे सरपंच और कोटवार ने तोड़ दिया. इससे समाज के स्थानीय लोग काफी नाराज हुए और विरोध प्रदर्शन किया. मामले की शिकायत थाने में की गई. इस पर बलौदा पुलिस ने आईपीसी की धारा 295, एससी एसटी एक्ट की धारा 3 ( 1 ), ( आई ) के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी कोटवार ओमप्रकाश मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी सरपंच सदन यादव फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!