जांजगीर-चाम्पा. वीर अमर शहीदों की शहादत को नमन करने पुलिस स्मृति दिवस 2021 का आयोजन आज 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर में सॉंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जितेंद्र शुक्ला कलेक्टर व प्रशांत ठाकुर एसपी के आतिथ्य में किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत, संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती लीना कोसम, अतिरिक्त कलेक्टर होगी.
कार्यक्रम की शुरूआत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य व शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जॉंजगीर के एनसीसी छात्रों द्वारा परेड व अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया जायेगा..
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत व नृत्य ज़िले के विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किये जायेगें. प्रमुख आकर्षण पुलवामा अटैक का प्रदर्शन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के छात्र छात्राओं द्वारा किया जायेगा. साथ ही, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर से इंडियन आइडल फ़ेम सौम्या तिवारी व दीपक साहू द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जायेगी.
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर के नर्सरी के बच्चों के द्वारा स्वागत डॉंस किया जायेगा.
दिनेश चतुर्वेदी सर एन सी सी अधिकारी द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से शहीदों को नमन किया जायेगा
नुवोको पब्लिक स्कूल लाफार्ज गोपालनगर द्वारा देशभक्ति प्रस्तुति दी जायेगी.
लायंस डीएव्ही स्कूल अकलतरा द्वारा म्यूज़िकल आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति होगी.
आर के सिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा द्वारा सामूहिक छत्तीसगढ़ी गोड़वीं नृत्य की प्रस्तुति होगी.
अघोर विद्यापीठ दल्हापोडी द्वारा पिरामिड की प्रस्तुति होगी.
एल बी ग्लोबल स्कूल बलौदा द्वारा सामूहिक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति होगी.
गुरूकुल इंटरनेशनल जॉंजगीर द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
जयभारत पब्लिक स्कूल जॉंजगीर द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
विवेकानंद पब्लिक स्कूल जॉंजगीर व ज्ञान ज्योति स्कूल जॉंजगीर द्वारा सामूहिक संयुक्त छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी.
सर्वोदय पब्लिक स्कूल चन्द्रपुर द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति होगी.
चन्द्हासनी विद्यापीठ चन्दरपुर द्वारा म्यूज़िकल गीत व संगीत की प्रस्तुति होगी.
नोडल अधिकारी श्रीमती पद्मश्री तंवर एसडीओपी चाम्पा व श्रीमती सोनाली सिंह प्रिंसिपल ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर कार्यक्रम की संयोजक होंगी.
समस्त प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट व समस्त प्रतिभागी स्कूल को ज़िला प्रशासन व ज़िला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जायेगा.