अमानत में खयानत, ड्राइवर और खरीददार गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने आयरन प्लेट की चोरी करने वाले ड्राइवर और आयरन खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 8 अक्टूबर की रात रायपुर के गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड से करीब 29 मीट्रिक टन आयरन लोड करके निकला. रास्ते में सिमगा के पास बेमता गांव के ढाबा संचालक राकेश शाह के पास 6 सौ किलोग्राम आयरन को बिक्री कर दिया.
ड्राइवर जितेंद्र कौशिक की पोल तब खुल गई, जब 10 अक्टूबर को चाम्पा के पीआईएल के कांटाघर में जांच हुई तो 690 किलोग्राम कम आयरन मिला.
मामले की रिपोर्ट चाम्पा थाने में की तो पुलिस ने आरोपी ड्राइवर जितेंद्र कौशिक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में ढाबा संचालक से आयरन की बिक्री करने पर राकेश शाह को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 407, 411, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!